A blog about Indian political news, sports news, information about famous leaders in Indian politics

Counting day drama on Amethi seat-Hindi special

with 0 Comment
राहुल गांधी,  देश की सबसे बड़ी पार्टी इंडियन नेशनल के वाईस प्रेसिडेंट इतनी बड़ी हार की जिम्मेदारी ले चुके है क्यूंकि ये लोक सभा चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़ा गया था! आज मत गणना दिवस पर राहुल जी के अमेठी लोक सभा क्षेत्र में भी अजीब समीकरण देखना को मिले! वोटो की गिनती के पहले राउंड में राहुल गांधी पिछड़ते दिखे! इस प्रकारकी घटना गांधी परिवार की सीट पर होना काफी गंभीर स्थति का संकेत दे रही थी! आगे के कुछ और राउंड्स में भी राहुल, उनकी प्रतिद्वन्दि श्रीमती स्मृति ईरानी से पीछे रहे! कांग्रेस नेताओं की सांसे गले में ही अटकी थी जो की कुछ समय पच्चात सही हुई जब राहुल को बढ़त मिलना शुरू हुई! इसे हम माननीय नरेंद्र मोदी की का जादू ही कहेंगे जिस के कारण बीजेपी को इतना बड़ा जनाधार मिल है! राहुल गांधी ने २००९ में अमेठी सीट पैर 3 लाख ७० हजार मतों से भरी जीत हासिल की थी! परन्तु इस बार परिणाम बहुत अलग है! राहुल जीते है पर अंतर सिर्फ १ लाख ७ हज़ार मतो का है! कांग्रेस बहुत मुश्किल से अपना पल्लू बचाने की कोशिश करती रही पर नरेंद्र मोदी जी ने उंनकी सारी कोशिशे नाकाम कर दी! अब देखना ये है की कांग्रेस की आगे की क्या रणनीति रहती है! क्युकी उन्हें इतनी सीट भी नही मिली है की वो विपक्ष में बैठ सके!

0 comments :

Post a Comment